पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों को राकेश टिकैत ने बताया सबसे बड़ा गद्दार

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 03:04 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पाक जासूसों को देश का सबसे बड़ा गद्दार बताया और कहा कि देश के खिलाफ गलत करने वाले को सख्त सजा मिलनी चाहिए। वहीं स्पष्ट किया कि किसान आंदोलन देश में खत्म नहीं स्थगित किया है। किसान आंदोलन की मूवमेंट चल रही हैं, तैयारियां भी पूरी हैं। जरूरत पड़ी तो फिर से किसान आंदोलन को जोर-शोर से शुरू कर दिया जाएगा। पिछले दिनों पंजाब के कपूरथला में शहीद हुए मनोज फोगाट की शहादत को  टिकैत ने देश का बड़ा गौरव बताया है।

दरअसल भाकियू नेता राकेश टिकैत चरखी दादरी के गांव समसपुर में शहीद मनोज फोगाट के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे और परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया। टिकैत ने कहा कि कहा कि पूरे देश को अपने शहीदों पर नाज है और जवानों व किसानों से ही देश की पहचान है। टिकैत ने कहा कि एक ओर किसान पूरे देश का पेट भरता है तो दूसरी ओर सेना पर खड़े जवान देश की सुरक्षा करते हैं और हम चैन की नींद सोते हैं। 

स्थगित नहीं हुआ किसान आंदोलन- टिकैत

टिकैत ने उनका सिर कलम कर 5 लाख के इनाम की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ सिरफिरे लोग ऐसी घटिया हरकत करते हैं, लेकिन हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई है, जिस पर उन्होंने कड़ी करवाई की मांग उठाई। टिकैत ने किसान आंदोलन को जारी रखने का ऐलान करते हुए कहा कि एसकेएम के आह्वान पर दिल्ली के आसपास के राज्यों में किसान आंदोलन की मूवमेंट चल रही हैं। कुछ किसान संगठन आंदोलन को बिगाड़ने का काम कर रही हैं लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। किसान आंदोलन स्थगित नहीं हुआ बल्कि जरूरत पड़ते ही फिर से शुरू किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static