बहादुरगढ में धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन का त्योहार, बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधा रक्षासूत्र
punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 09:42 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : भाई और बहन के अटूट प्यार का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन बहादुरगढ में धूमधाम के साथ मनाया गया। जहां सुबह सवेरे ही बहनों ने स्नान आदि से निवृत होकर भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा। शादीशुदा बहने भी एक दिन पहले ही अपने मायके पहुंच गई थी और सुबह ही शुभ महूर्त में भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर भाई की लंबी उम्र की कामना की।
वहीं भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। भाइयों ने बहनों को सुंदर-सुंदर उपहार भेंट किए। भाई बहन के प्यार, स्नेह और समर्पण के इस त्योहार से घरों में भी माहौल खुशनुमा बन गया। बहनों ने भगवान से प्रार्थना की है कि उनका भाई-बहन का प्यार सदा के लिए बना रहे। बाजारों में भी राखी के त्यौहार की खासी धूम देखी जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)