राम नारायण यादव को मिला उनकी उच्च सेवाओं के लिये राज्यपाल ने दिया लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 09:43 AM (IST)

चंडीगढ   (चन्द्र शेखर धरणी):  हरियाणा विधानसभा स्पीकर के सलाहकार राम नारायण यादव को उनकी उच्च सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया। हरियाणा विधान सभा तथा लोक सभा की ICPS संस्था के सहयोग से चली 26-27 सितंबर, 2025 को आयोजित लेजिस्लेटिव ड्राफ्टिंग की ट्रेनिंग के समापन समारोह में हरियाणा के महामहिम रसज्यपाल ने हरियाणा विधान सभा अधक्ष श्री हरविंदर कल्याण; महाराष्ट्र लेजिस्लेटिव कौंसिल के चेयरमैन प्रोफेसर राम शिंदे; हरियाणा विधान सभा उपाध्यक्ष डॉक्टर कृध्न मिढ़ा; पूर्व मुख्य सचिव केसनी आनंद अरोड़ा; लोकसभा की डायरेक्टर श्रीमती डॉक्टर सीमा कौल; लोक सभा; विधान सभा हरियाणा तथा सरकार अधिकारी करसमचारियों की उपस्थिति में चंडीगढ़ सेक्टर-26, के मग्सिपा में ऑल अचीवमेंट्स के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

राम नारायण BSC,MA,LLB एचएसआईएन, 1973 में JNU से नौकरी शुरू की और 1979 में हरियाणा विधान सभा में जाऊँ किया।विभिन्न पदों पर विभिन्न अध्यक्षों के साथ काम करते हुए 2009 में रिटायर हुए। रिटायरमेंट के बाद बादल सरकार में अध्यक्ष पंजाब विधान के सलाहजार; बाद में श्री श्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी में सलाहकार रहे, और अब 2024 से श्री कल्याण हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष के सलाहकार एचएसआईएन।

रिटायरमेंट के बाद उन्होंने संविधस्न तथा संसदीय प्रणाली पर 6 पुस्तकें लिखी। TV तथा Press में वह मुखर होकर बोलते हैं। हरियाणा के वर्तमान सरकार में यादव के कार्य और भी सराहनीय रहे। चाहे सत्र संचालन हो, समिति के कार्य या लगभग आधा दर्जन राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन हों, उनकी देखरेख में ये सुनियोजित ढंग से सपन्न हुए, जिन्होंने लोकसभा व राष्ट्रीय स्टेटर पर हरियाणा का नाम रोशन किया।
उन्होंने लगभग तीन दर्जन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन तथा विदेशी सांसदों में ट्रेनिंग हासिल की है। उनका मिलनसार व्यवहार तथा तजुर्बा पत्रकारिता व संसदीय प्रणाली में रुचि रखने वालों को प्रभावित किए बिना नहीं रहती।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static