त्योहारों के सीजन व सुरक्षा प्रबंधन पर डीजीपी ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 02:35 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी ): हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के कांफ्रेंस हॉल में प्रदेशभर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों, पुलिस आयुक्तों और रेंज आईजी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में हरियाणा में अवैध रूप से रह रहे दूसरे देश के नागरिकों , सूदखोरो, अपराधियों व हुड़दंगियों पर कार्रवाई, ट्रैफिक प्रबंधन और त्योहारों के सीजन की सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हुई।
अवैध रूप से रह रहे विदेशियों पर सख्ती
डीजीपी कपूर ने कहा कि सभी अधिकारी प्रत्येक सप्ताह अवैध रूप रह रहे दूसरे देश के नागरिकों से जुड़े मामलों की समीक्षा करें तथा उन पर गंभीरता से कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रत्येक जिले में इसके लिए अलग सेल गठित करने और प्राप्त इनपुट्स पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, अधिकारियों को इस विषय पर हर सप्ताह रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजने के लिए भी कहा गया।
सूदखोरी पर विशेष अभियान
बैठक में श्री कपूर ने सूदखोरों के खिलाफ चल रहे सघन अभियान की समीक्षा की। सोनीपत की पुलिस आयुक्त श्रीमती ममता सिंह ने बताया कि पुलिस को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी श्री कपूर ने स्पष्ट किया कि जरूरतमंद और गरीब लोगों की मदद करना ही इस अभियान का उद्देश्य है। उन्होंने कहा—जो सूदखोर गरीबों की मजबूरी का फायदा उठाकर भारी ब्याज वसूलते और उनकी संपत्ति हड़पते हैं, उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करना ही पुलिस का संकल्प है।
बदमाशों पर जीरो टॉलरेंस
डीजीपी कपूर ने निर्देश दिए कि बदमाशों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए। थाना प्रभारी उन पर स्वयं नजर रखे और उनके ख़िलाफ़ प्राप्त शिकायतों की व्यक्तिगत सुनवाई करें और सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित करें ।उन्होंने कहा कि बदमाशों की अलग-अलग श्रेणियां बनाकर उन पर निगरानी और कार्रवाई की जाए।
ट्रैफिक प्रबंधन और शराब पीकर ड्राइविंग करने वाले पर कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात एवं राजमार्ग) श्री हरदीप दून ने बताया कि 5 से 14 सितंबर तक विशेष अभियान चलाकर 30,603 चालान किए गए। इनमें शराब पीकर ड्राइविंग करने के खिलाफ कार्रवाई, ध्वनि प्रदूषण और अन्य यातायात नियम उल्लंघन पर कार्रवाई शामिल रहे। अभियान के दौरान लोगों को जागरूक भी किया गया। डीजीपी ने निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां सड़क सुरक्षा संबंधी आवश्यक कदम उठाये जाए। इसके साथ ही श्री कपूर ने आम जन में लेन ड्राइविंग संबंधी नियमों की पालना को लेकर जागरूकता लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी लोगों को बताएं कि लोग फास्ट लेन छोड़कर वाहन चलाएं। फास्ट लेन का उपयोग ओवरटेक के लिए किया जाता है।
त्योहारों के सीजन के लिए विशेष इंतजाम
त्योहारों के सीजन को देखते हुए श्री कपूर ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बड़े मेलों और मंदिरों में भारी भीड़ के दौरान दुर्घटनाओं और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए वहां उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। भीड़ सीमा से अधिक होने पर मुख्य द्वार पर ही प्रवेश नियंत्रित किया जाए। संदिग्ध व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाए।
डीजीपी कपूर ने स्पष्ट किया कि हरियाणा पुलिस का उद्देश्य जनता को सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के इस सीजन में पुलिस का हर जवान जनता की सुरक्षा की ढाल बनना चाहिए ।