बड़ी खबर: दिवाली मनाने किसी भी वक्त जेल से बाहर आ सकता है राम रहीम, पैरोल की प्रक्रिया जारी

punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2022 - 01:14 PM (IST)

सिरसा: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह एक बार फिर जेल से बाहर आ सकता है। इस संबंध में पैरोल को लेकर प्रक्रिया चल रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि मंजूरी मिलते ही कभी भी जेल से छुट्टी मिल सकती है। इस बार डेरामुखी सिरसा मुख्यालय या राजस्थान के किसी डेरा में रुक सकता है। इसकी तैयारियां डेरा प्रबंधन ने शुरू कर दी है।



डेरामुखी दिवाली का त्योहार जेल से बाहर मना सकता है। हालांकि डेरा प्रबंधन इस संबंध में अधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने से बच रहा है। इसे आदमपुर उपचुनाव और प्रदेश भर में होने वाले पंचायती चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। नियम अनुसार डेरामुखी को एक वर्ष में करीब 90 दिन की छुट्टी मिल सकती है। इसमें 21 दिन की फरलो और 70 दिन की पैरोल शामिल है।  इस वर्ष फरवरी में डेरामुखी 21 दिन की फरलो ले चुका है। इसके बाद डेरामुखी ने जून माह में एक महीने की पैरोल ले चुका है। इस प्रकार से अभी भी दिसंबर से पहले डेरामुखी करीब 40 दिन की पैरोल ले सकता है।



जून में पैरोल के दौरान ही बरनावा आश्रम में डेरामुखी ने न केवल आधार कार्ड में बदलाव करवाया बल्कि अपनी फैमिली आईडी में भी बदलाव किया। अब एक बार फिर डेरामुखी पैरोल लेने की तैयारी कर रहा है। सूत्र बताते हैं कि डेरामुखी इस संबंध में जेल प्रशासन को आवेदन दे चुका है। डेरा के सूत्र बताते हैं कि इस बार डेरामुखी या तो सिरसा डेरा या फिर राजस्थान के किसी डेरा में छुट्टियां बिताएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static