छत्रपति हत्याकांड: पंचकूला कोर्ट में पेश होगा राम रहीम, इस बार फैसला लगभग तय (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 09:15 PM (IST)

पंचकूला/सिरसा(उमंग): दो साध्वियों से दुष्‍कर्म के मामले में 20 साल कैद की सजा काट रहे डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर एक और मामले में अदालत का फैसला आने वाला है। हरियाणा के सिरसा में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड मामले में आज सीबीआई कोर्ट पंचकूला फाइनल बहस हुई, बहस के बाद अब 11 जनवरी को इस मामले की अगली पेशी मुकर्रर की गई है। वहीं सीबीआई कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को प्रत्यक्ष रूप से पेश करने के निर्देश दिए हैं।

PunjabKesari, ram rahim

गुरमीत राम रहीम पर 16 साल पूर्व हुई पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में 11 जनवरी को बड़ा फैसला सुनाया जाने की संभावना है। साध्वी दुष्‍कर्म मामले में राम रहीम को सजा सुनाने वाले जज जगदीप सिंह ही छत्रपति हत्‍याकांड में भी फैसला सुनाएंगे। वहीं सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को प्रत्यक्ष रूप से पेश करने आदेश दिए, जिसपर पंचकूला में कड़ी सुरक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है।

PunjabKesari, ram rahim

मामले की पैरवी कर रहे अंशुल छत्रपति, जो रामचंद्र छत्रपति के पुत्र हैं, ने बताया कि लंबे समय के बाद आखिर आज सीबीआई की विशेष अदालत में दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी कर ली गई। मामले में अगली तारीख 11 जनवरी तय की गई है और अंशुल ने कहा कि उस दिन फैसला सुनाए जाने की संभावना है।

PunjabKesari, ram rahim

अदालत में आज इस मामले में साजिशकर्ता के आरोप में डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रोहतक की सुनारिया जेल से पेशी भुगती, वहीं अन्य आरोपी किशनलाल, निर्मल सिंह, कुलदीप व्यक्तिगत तौर पर सीबीआई कोर्ट में पेश हुए।

PunjabKesari, रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड

बता दें कि रामचंद्र छत्रपति की 24 अक्टूबर 2002 को गोली मारी गई थी। आरोपियों में कुलदीप व निर्मल को सिरसा की खैरपुर चौकी के हवलदार धर्म सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने कुछ समय बाद ही सिरसा में ही दबोच लिया था। आरोपी चूंकि डेरे के अनुयायी थे, उससे पता चला कि छत्रपति पर हुए हमले के तार डेरा से जुड़े हैं। छत्रपति ने जिंदगी और मौत के बीच जूझते हुए 20 नवंबर 2002 को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static