राम के धाम की यात्रा कराएगी रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन, 25 नवंबर को किया जाएगा संचालन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 08:54 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : आईआरसीटीसी की तरफ से रामायण यात्रा के तहत 25 नवंबर को स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। श्रीगंगानगर से रवाना होकर यह ट्रेन दिल्ली, रेवाड़ी, अलवर होते हुए भगवान श्री राम से जुड़े हर धाम पर जाएगी। इस दौरान ट्रेन अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नाशिक, हंपी, कांचीपुरम, रामेश्वरम तक की यात्रा कराएगी।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक (टूरिस्ट) योगेंद्र सिंह ने बताया कि रामायण स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर को श्रीगंगानगर से प्रारंभ होकर अंबाला कैंट, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर होते हुए आगरा एवं कानपुर के रास्ते अयोध्या पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 16 रात 17 दिन की अवधि में यह ट्रेन रामायण सर्किट से संबंधित तमाम स्थलों की सैर कराएगी ट्रेन में एसी तथा नॉन एसी दोनों प्रकार के कोच रहेंगे। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरी यात्रा का यह दौर चलेगा। यात्रा में नाश्ता, भोजन, धर्मशाला और स्टेशन से धर्मशाला आने-जाने की व्यवस्था भी रहेगी। ट्रेन में स्लीपर श्रेणी का किराया  16 हजार 25 और थर्ड एसी का 26 हजार 775 प्रति व्यक्ति रखा गया है। प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी गार्ड और कोच मैनेजर की तैनाती भी की गई है। अधिक जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ले सकते हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static