PARIS OLYMPIC 2024: फाइनल मैच में हारी कुरुक्षेत्र की RAMITA JINDAL, 10 मीटर राइफल शूटिंग मुकाबले में हुई बाहर

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 01:37 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: पेरिस ओलंपिक में हरियाणा की शूटर रमिता जिंदल ने फाइनल मैच खेला। हालांकि मेडल को लेकर देश की उम्मीदें टूट गई हैं। अब रमिता मैच से बाहर हो गई है।  बता दें कि रमिता ने आज यानी सोमवार को 10 मीटर एयर राइफल इवेंट का फाइनल मैच खेला, लेकिन वो देश के नाम मेडल नहीं कर पाई।

PunjabKesari

वहीं रमिता ने रविवार को हुए क्वालिफिकेशन राउंड में 631.5 अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल कर फाइनल में जगह पक्की की थी। इसी इवेंट में भारत की एक और निशानेबाज एलवेनिल वालारिवन फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। साल 2022 एशियाई खेलों में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रमिता ने अपनी पहचान बनाई थी। वो अपनी कोच सुमा शिरूर (एथेंस 2004) के बाद ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला राइफल शूटर हैं।

2021  ISSF जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल
2022 एशियाई खेलों में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल
2022 ISSF विश्व कप में गोल्ड और सिल्वर मेडल
2022 विश्व चैम्पियनशिप में 2 गोल्ड मेडल
2023 एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में एक सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज
2023 विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल

 

हरियाणा की छोरी की शूटिंग में दिलचस्पी

जानकारी के मुताबिक रमिता जिंदल का जन्म 16 जनवरी 2004 को लाडवा में जिंदल परिवार में हुआ। वो दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज की छात्रा है। रमिता के पिता अरविंद जिंदल टैक्स एडवाइजर हैं। 8 साल की उम्र में रमिता ने शूटिंग शुरू की थी। वहीं अरविंद जिंदल बेटी रमिता को कुरुक्षेत्र के करण शूटिंग रेंज में ले गए। यहां से रमिता की शूटिंग में दिलचस्पी बढ़ी और वो स्कूल जाने लगी और फिर शाम को अभ्यास के लिए करण शूटिंग अकादमी जाने लगी। उनकी दृढ़ता और प्रतिभा के कारण उन्हें अलग-अलग और राज्य-स्तरीय मैचों में जीत मिलती रही थी। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी जगह बनाने के बाद साल 2021 जूनियर विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था।

PunjabKesari

2020 में जीता मेडल

रमिता जिंदल को पहली सफलता तब मिली, जब वह 2018 की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में शीर्ष 10 में रहीं। 2020 में रमिता ने नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में मेडल जीतना शुरू किया। इसके बाद उसे भारतीय शूटर के रूप में पहचान मिली। साल 2023 में बाकू में हुए विश्व चैम्पियनशिप में रमिता जिंदल ने गोल्ड मेडल हासिल किया। यहां मेडल जीतने के बाद उनका PARIS OLYMPIC 2024 में स्थान पक्का हो गया। हालांकि फाइनल मैच में रमिता जिंदल हार गई और मेडल को लेकर देश की उम्मीदें टूट गई हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static