हरियाणा बजट सत्र: सदन में बोले दादा गौतम- सरकार कृषि कानूनों को 3 साल दो माह तक रोक दे
punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 05:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान जजपा विधायक रामकुमार गौतम ने तीन कृषि कानूनों को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत अच्छा काम किया है, अगर कानून को लेकर किसानों को कोई दिक्कत है, तो तीन साल दो माह तक कानून को रोक दें, 2024 के लोकसभा चुनाव जीत हासिल करने के बाद लागू कर दें।
इस दौरान दादा गौतम ने आंदोलन में सक्रिय पंजाब के किसानों पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि पंजाब के किसानों के साथ बैठ कर हरियाणा के हिस्से का एसवाईएल का पानी दिलाए, पंजाब ने तो एसवाईएल के लिए खुदी नहर को भी पाट दिया है। इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। गौतम ने कहा कि राहुल गांधी जीवन में कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं, राहुल गांधी जड़ों से पूरी तरह से कट चुके हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया
