सोनीपत पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, हार्ट एंड कैंसर हॉस्पिटल की रखी आधारशिला

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2023 - 02:49 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : जिले के टीडीआई कुंडली में आज पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे। जहां टीडीआई कुंडली में बनने वाले संपन्न हार्ट एंड कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम को देखते हुए सोनीपत पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा की पुख्ता इंतजार किए गए थे। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को नवरात्रों के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि आज यह पावन अवसर है कि आज समर्पण संस्था के हार्ट एंड कैंसर अस्पताल के आधारशिला रखी जा रही है। निरोग होना सौभाग्य की बात है और स्वास्थ्य से ही सारे काम अच्छे होते हैं। कामना करता हूं कि आज पूरे भारत में, विश्व में सभी स्वस्थ रहें और अच्छे रहें।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि आज नवरात्रों के पर्व में समर्पण संस्था द्वारा बनाए जा रहे हार्ट एंड कैंसर अस्पताल के आधारशिला रखने बहुत अच्छी पहल है और सभी निरोग रहेंगे तो सभी काम अच्छे होंगे। सभी को सबसे पहले नवरात्रों की बधाई देता हूं और महाराजा अग्रसेन जयंती पर भी सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। आज भारत पूरे विश्व के स्वास्थय की कामना करता है, स्वस्थ भी रहे और सुखी भी रहे। सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठनों की भी जिम्मेदारी होती है कि वो जनता को स्वास्थय सेवाएं दे। हर साल हार्ट एंड कैंसर से लाखों लोग ग्रस्त हो रहे हैं और दोनों बीमारियों का ज्ञान देने से लोगों की जान बचाई जा सकती है। स्वास्थ्य की देखभाल एक मौलिक अधिकार है और उसमें गरीबी और जात-पात नहीं देखी जाती है। ये अस्पताल केवल बिल्डिंग नहीं होनी चाहिए बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना चाहिए। लग्जरी लाइफ स्टाइल को त्याग कर हमें जीवन जीना होगा अन्यथा एक दिन हम बीमार हो जाएंगे। हम आपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाने का संकल्प लें।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static