इस केस में माफी मांगना चाहता हैं रामपाल और उसके साथी, पढ़ें पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 02:36 PM (IST)

चंडीगढ़ : बरवाला सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल और उनके सहयोगियों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अवमानना मामले में माफी मांगने की इच्छा जताई है। उनके वकील ने अदालत को बताया कि सभी आरोपियों को अपने कृत्य पर गहरा पछतावा है और वे भविष्य में किसी भी परिस्थिति में ऐसी गलती न दोहराने का वचन देते हैं। साथ ही उन्होंने अदालत की गरिमा और आदेशों का पूरा सम्मान करने का आश्वासन भी दिया।
गौरतलब है कि 2014 में हाईकोर्ट ने इस मामले में अवमानना की कार्यवाही शुरू की थी। उस समय पुलिस जब रामपाल को गिरफ्तार करने सतलोक आश्रम पहुंची, तो भारी संख्या में अनुयायियों को इकट्ठा कर गिरफ्तारी का विरोध किया गया।
हजारों लोग बैठे थे आश्रम के बाहर
रामपाल पर आरोप है कि इस दौरान करीब 600 महिलाओं और बच्चों को आश्रम के मुख्य द्वार पर बैठाया गया, जबकि हजारों युवक लाठी, बम और हथियार लेकर छतों पर तैनात थे और पुलिस को धमका रहे थे। इस घटना के बाद बड़ी हिंसक झड़पें भी हुई थीं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)