रामपाल ने देशद्रोह केस में दायर की जमानत याचिका, फैसला 25 को

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 08:51 AM (IST)

हिसार: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से हत्या के 2 मुकद्दमों में राहत मिलने के बाद सतलोक आश्रम प्रमुख रामपाल ने देशद्रोह के मुकद्दमे में यहां की अदालत में जमानत याचिका दायर की है। इस पर सोमवार को पुलिस के जवाब के बाद बहस पूरी हो गई। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश परमिंदर कौर की अदालत अब मामले में 25 सितम्बर को फैसला सुनाएगी।

इस मामले में 980 से ज्यादा आरोपी हैं। हत्या के 2 मामलों में हाल ही में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने रामपाल की सजा निलंबित की थी। मामले के अनुसार करीब 19 साल पूर्व रोहतक के करौंधा आश्रम के समर्थकों व आर्य समाजियों के बीच हुए खूनी संघर्ष में मारे गए युवक की हत्या के आरोप में रोहतक की अदालत में 14 जुलाई, 2014 को सुनवाई हुई थी। मुकद्दमे की सुनवाई

हिसार की अदालत से वी.सी. के माध्यम से होनी थी। उस दौरान कोर्ट परिसर में हंगामा होने पर जिला बार एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर हाईकोर्ट में अदालत की अवमानना की याचिका दायर कर दी थी। उसी याचिका पर रामपाल 2 बार अदालत में पेश नहीं हुआ तो उसके 10 नवम्बर और बाद में 17 नवम्बर, 2014 के लिए 2 बार गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static