फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा की मां चुनावी मैदान में, जानिए कहां से हो सकती हैं उम्मीदवार

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 10:58 PM (IST)

पलवल(गुरदत्त गर्ग): फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा की मां आशा हुड्डा भी चुनावी मैदान में, जी हां चौंकिए मत यह सच है। इसको लेकर पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव मच्छगर में चुनावी कार्यालय का बेहद सादगी से उद्घाटन किया। हालांकि इस मौके पर चुनिंदा लोग ही मौजूद रहे। आशा हुड्डा के द्वारा पृथला विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर दावा ठोके जाने और चुनावी कार्यालय खोले जाने के बाद पृथला विधानसभा क्षेत्र में भावी उम्मीदवारों में खलबली मची हुई है।

 पंजाब और हरियाणा बीजेपी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर सफलतापूर्वक अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी आशा हुड्डा फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा की मां है। जिन्होंने अब पृथला विधानसभा से अपनी उम्मीदवारी की दावेदारी ठोक दी है और बकायदा अपना ऑफिस भी खोल दिया है। पिछले ढाई दशक से भाजपा पार्टी को अपनी सेवाएं दे रही नेत्री आशा हुड्डा ने बताया कि यदि भारतीय जनता पार्टी से उन्हें टिकट मिलती है, तो उनके बेटे और अभिनेता रणदीप हुड्डा जरूर उनका साथ देने आएंगे।


PunjabKesari, haryana
उन्होंने बताया कि वह पिछले कई दशक से भाजपा के अंदर कई बड़ी जिम्मेदारियां सफलतापूर्वक निभा चुकी हैं और पार्टी की और से शाबाशी भी मिल चुकी है। आशा ने कहा कि उनकी फितरत है कि जब भी कोई जिम्मेवारी उन्हें मिलती है, तो वह उसे शिद्दत से निभाती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static