रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर मौजूदा सरकार पर कसा तंज, बोले- खट्टर सरकार बनी ‘लट्ठ की सरकार’

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 09:45 PM (IST)

कुरुक्षेत्र: राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करके बीजेपी सरकार पर को घेरा है। इस दौरान उन्होंने किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कहा कि खट्टर सरकार लट्ठ की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि किसानों पर लाठीचार्ज भाजपा-जजपा सरकार के कफ़न में कील का करेगा।

उन्होंने कहा कि सूरजमुखी की फसल का एमएसपी  6,400 है,लेकिन किसानों अपनी फसल को 4,000-4,500 में बेचने को मजबूर है। जिसे लेकर वह सरकार से न्याय मांग रहे थे, लेकिन न्याय मिलने की बजाय उन पर लाठियां बरसाई गई। यह जुल्म अब बर्दाश्त नहीं होगा। कुरुक्षेत्र के शाहबाद में निर्मम लाठीचार्ज ने किसानों के प्रति खट्टर सरकार की नफरती सोच की पोल खोल दी है।  

            (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

Recommended News

static