रणदीप सुरजेवाला का दुष्यंत पर तंज, कहा - इनकी पीढ़ियों में है पैसे की हवस, इसलिए ये सरकार के साथ चिपके हुए हैं(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 03:00 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद पहली बार कैथल पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला के स्वागत में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। ढांड रोड स्थित किसान भवन में कैथल, नरवाना, गुहला, पूंडरी, कलायत, राजौंद, सफीदो, असंध सहित विभिन्न शहरों से कार्यकर्ता पहुंचे।

PunjabKesari

सुरजेवाला ने यहां 40 मिनट के अपने भाषण में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह नई ऊर्जा के साथ गांव-गांव जाएंगे, हर विधानसभा जाएंगे और प्रदेश में नई कांग्रेस का निर्माण करेंगे। यह कहकर सुरजेवाला ने प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस में अपना वर्चस्व बनाने का संकेत दे दिया है। रणदीप ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में सत्ता में बैठी सरकारों से आज जनता दुखी है। हमें सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिर्वतन करना है, इसके लिए आज से ही संघर्ष शुरू करना है।

PunjabKesari

संबोधन में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर गंभीर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि इनकी पीढ़ियों में पैसे की हवस है। इसलिए यह सरकार के साथ चिपके हुए हैं। भाजपा रोज इन्हें दूर करने का काम करती है और यह हर शाम फिर उनसे चिपक जाते हैं। भाजपा के खिलाफ वोट मांगे और अब उसी का साथ देकर प्रदेश की जनता से छल किया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static