रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर कसा तंज,बोले-मौजूदा सरकार में युवाओं के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़
punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 07:39 PM (IST)

कैथल(जयपाल): कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर जमकर निशाना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। 43 बार पेपर लीक होने के बावजूद एक भी आरोपी कि आज तक सजा नहीं हुई हैं। क्योंकि पेपर लीक माफिया के तार सीधे-सीधे सत्ता में बैठे सफेदपोश राजनेताओं से जुड़े हुए हैं।
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला आज कैथल के निजी संस्थान में युवा संकल्प सम्मेलन में युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि HSSC के अध्यक्ष और वाइस चेयरमैन की नियुक्ति हरियाणा सरकार के द्वारा की जाती है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री बोल रहे है कि पेपर सेटिंग एजेंसी और HSSC से उनका कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का युवा भाजपा और जजपा का झोला उठवा देंगे। मैंने कहा कि कांग्रेस का मिशन, विजन और उद्देश्य है कि सरकार आने पर लाखों युवाओं को सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिलेगी।
शहर में पीने के पानी की समस्या पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस जल और सीवरेज विभाग पर खट्टर सरकार ने ताला लगा दिया है। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग से यह काम लेकर नगरपालिका को दे दिया है, लेकिन नगरपालिका के पास ना तो इंजीनियर है और ना ही संसाधन है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)