रणजीत चौटाला का हुड्डा को लेकर बड़ा बयान, बोले- हुड्डा के खिलाफत करने वाले सभी चुनाव में कर रहे हैं मेरी मदद

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 05:05 PM (IST)

उचाना( प्रदीप श्योकंद): हिसार लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस में जो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ है वो सभी चुनाव में मेरी मदद कर रहे है। वो बीरेंद्र सिंह के समर्थक हो या फिर कुमारी शैलजा के समर्थक हो सभी मेरे साथ लगे हुए है। वो उचाना विधानसभा के खापड़ गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

रणजीत चौटाला ने कहा कि जितनी टीमें भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ, सभी हुड्डा को हराने में लगी है। कुमारी शैलजा, किरण चौधरी भी हरा रही है। बीरेंद्र सिंह भी हरा रहे है, सारे उसके खिलाफ है। सभी हमारे साथ लगे हुए है। सोनिया गांधी इसलिए फेल हुई क्योंकि वो राहुल को पीएम बनाना चाह रही थी। नरसिम्हा राव, शरद पवार , प्रवण मुखर्जी बाहर, ममता बनर्जी बाहर वो पीएम बना नहीं लेकिन कांग्रेस खत्म हो गई। हुड्डा भी ये ही कर रहे है। सभी को बाहर करके दीपेंद्र हुड्डा को बनाना चाहते है। दीपेंद्र हुड्डा कहीं है नहीं मामला जीरो हो गया कांग्रेस खत्म हो गई।  

कांग्रेस नेताओं द्वारा इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने पर 10 किलो मुफ्त अनाज गरीबों को दिए जाने पर बोलते हुए कहा कि 50 साल पहले ये कहा थे। आज पीएम नरेंद्र मोदी को देख कर ये ऐसा कह रहे है। पीएम नरेंद्र मोदी देश की सुरक्षा, गारंटी की बात कर रहे है जबकि कांग्रेस 10 किलो मुफ्त अनाज देने की हलकी बात कर रही है। राशन बांटेंगे या नहीं बांटेंगे केजरीवाल भी कहते थे लेकिन उन्हें दिल्ली में एक सीट भी नहीं मिली। भूपेंद्र हुड्डा सोनीपत लोकसभा से पौने दो लाख से हारे थे। इस बार इससे भी अधिक मतों से हारेंगे।

एक परिवार के तीन उम्मीदवार अलग-अलग एक सीट से चुनाव लडऩे पर रणजीत चौटाला ने कहा कि चौ. देवीलाल कहते थे जब मेरा और ओमप्रकाश चौटाला का मामला चलता था कि जनता ही उत्तराधिकारी तय करेंगी। जनता तय करेंगी कि वो वोट किसको देंगी मुझको या बच्चों को वोट देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static