"हमारा मुंह मीठा नहीं किया, हमें भी 5 करोड़ की बधाई चाहिए", सर्राफा कारोबारी से मांगी रंगदारी...पंजाबी में भेजा पत्र

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 08:49 AM (IST)

अंबाला: बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी भूषण से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। बदमाशों ने पंजाबी में भेजे लेटर में कारोबारी को रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले से पुलिस को अवगत करवाया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की तरफ से कारोबारी को सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है। 

पीड़ित सर्राफा कारोबारी ने आरोप लगाया कि करीब चार दिन पहले रंगदारी चिट्ठी यानि कागज के पन्ने पर लिखकर मांगी गई है, जो पंजाबी भाषा में लिखा हुआ है। यह वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं। पहले एक युवक आता है जो वापस चला जाता है। दूसरा युवक जैकेट पहनकर आता है तो बाद में दुकान के बाहर ही चिट्ठी फेंककर फरार हो जाता है। हालांकि दुकान बंद हो गई थी लेकिन बाहर गार्ड और दुकान की एक महिला स्टाफ मौजूद थी।

 दुकान के मालिक को इससे पहले व्हाट्सएप के जरिए रंगदारी मांगी गई थी। इस कारण एक दिसंबर को जनता स्वीट्स पर हुए गोलीकांड के बाद सर्राफा कारोबारी की भी सुरक्षा में दो गनमैन तैनात किए गए हैं। धमकी में कारोबारी भूषण को नए काम की बधाई दी है। लिखा है कि हमारा मुंह मीठा नहीं किया। हमें भी पांच करोड़ की बधाई चाहिए। हालांकि कब, कहां देने हैं, बाद में बताने की बात लिखी है। दूसरी ओर रेजिमेंट चौकी प्रभारी जय कुमार ने बताया कि अभी तक कारोबारी की ओर से शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। सुरक्षा के लिए पहले से ही कारोबारी के साथ दो गार्ड तैयार कर दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static