रेवाड़ी AIIMS को लेकर राव इंद्रजीत ने सिस्टम पर खड़े किये सवाल, बोले - 4 साल बाद भी ना हो काम तो कुछ गड़बड़ी है

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 07:31 PM (IST)

रेवाड़ी : केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद राव इंद्रजीत ने देश के 22वें रेवाड़ी एम्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोई काम शुरू किया गया हो और चार साल बीत जाने के बाद 2023 में भी वो काम ना हो तो इस मामले में कोई तो गड़बड़ी है। जनता चार साल तक क्यों इंतेजार करे।

राव इंद्रजीत ने आगे ने कहा कि सबसे पहले तो फॉरेस्ट वालों ने मनेठी को नामंजूर करके टांग अड़ा दी और उसके बाद बगल के गांव माजरा वाले जमीन देने को तैयार हो गए। 4 तारीख को केंद्र खुलना था, लेकिन नहीं खुल पाया, 8 तारीख को दोबारा टेंडर सबमिट हो गया। 24 नवंबर तक ये खुल जाएगा और प्रधानमंत्री मोदी इसका शिलान्यास करने आएंगे।

बता दें कि रेवाड़ी-नारनौल हाइवे के पास भालखी माजरा गांव में एम्स का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। लंबे समय से अलग-अलग कारणों से अब तक एम्स की आधारशिला नहीं रखी जा सकी है। साल 2015 की बावल रैली में मुख्यमंत्री ने पहले रेवाड़ी में एम्स की घोषणा की थी। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने भी रेवाड़ी में एम्स को मंजूरी दे दी थी लेकिन आजतक एम्स की आधारशिला नहीं रखी गई है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static