जाट आरक्षण की मांग कितनी वाजिब है ये वक्त बताएगा: राव इंद्रजीत (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 09:40 PM (IST)

गुरूग्राम(सतीश): गुरुग्राम के वार्ड नंबर सात में ओपन एयर जीम का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जाट आरक्षण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। राव इंद्रजीत ने कहा कि जाट समाज की आरक्षण की मांग कितनी वाजीब है ये वक्त बताएगा। इतना ही नहीं राव इंद्रजीत ने इनकी शांतिपूर्ण तरीके से की गई मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की बात कही।

PunjabKesari

साइबरसिटी गुरुग्राम में फिट इंडिया कंसेप्ट के तहत जगह जगह पार्क में ओपन जीम बनाया जा रहा है। नगर निगम इस कार्य के लिए पार्कों का चयन कर रही है। सोमवार को गुरुग्राम के राजीव नगर के वार्ड नंबर सात में एक ओपन जिम का उद्घाटन हुआ, जिसमें गुरुग्राम से सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह शामिल हुए।

इस मौके पर राव इंद्रजीत ने जाट आरक्षण को लेकर एक बड़ा बयान दिया। राव इंद्रजीत से हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन के दोबारा शुरू होने के दावों पर राव इंद्रजीत ने कहा कि जाट समाज की मांग कितनी वाजिब है ये वक्त तय करेगा। जाट समाज अगर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रखता है तो सरकार सहानूभूति पूर्वक उनकी मांगो पर विचार करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static