'एम्स के नाम पर क्षेत्र के लोगों को धोखा दिया...', राव इंद्रजीत सिंह का बड़ा बयान

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 05:58 PM (IST)

रेवाड़ी (महेन्द्र भारती) : रेवाड़ी जिले के भगवानपुर में प्रस्तावित 200 बेड के अस्पताल के निर्माण को लेकर चल रहे आंदोलन और डिनर डिप्लोमेसी विवाद पर पहली बार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है। वीरवार को रामपुरा हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने इन दोनों मुद्दों को विपक्ष और षड़यंत्रकारियों की साजिश करार दिया।

राव इंद्रजीत ने कहा कि जिस प्रकार एम्स के निर्माण के समय कुछ लोगों ने क्षेत्र को गुमराह कर धोखा दिया था, वैसा ही प्रयास अब भगवानपुर अस्पताल मुद्दे पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धरने की आड़ में हारे हुए कांग्रेसी और विपक्षी नेता अपनी राजनीतिक भड़ास निकाल रहे हैं।

डिनर डिप्लोमेसी पर दी सफाई

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 18 जून को उनकी बेटी और राज्य की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने अपने नए घर में सिर्फ अपने क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित कर एक सामान्य रात्रिभोज दिया था। यह भाजपा की “कमल सखी” योजना के तहत पहले भी होते रहे सामाजिक कार्यक्रमों की तरह था। उन्होंने सवाल किया कि जब डिनर 18 जून को हुआ, तो अब अचानक इसे लेकर विवाद क्यों खड़ा किया जा रहा है?

सरपंच प्रतिनिधि पर निशाना

राव ने भगवानपुर के सरपंच प्रतिनिधि को आड़े हाथों लेते हुए उस पर कांग्रेस प्रत्याशी का साथ देने और साजिशों में शामिल होने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने फोन रिकॉर्डिंग कर प्रसारित करने को कानूनी अपराध बताया।

बेटी के खिलाफ अपशब्द बर्दाश्त नहीं- राव

राव इंद्रजीत सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि यदि किसी को उनके खिलाफ कुछ कहना है तो कहे, लेकिन उनकी बेटी आरती सिंह राव के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा करने वालों पर मानहानि का दावा ठोका जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static