गुरूग्राम में कूड़े की समस्या, नहीं हुआ निजात तो ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठेंगे राव इंद्रजीत सिंह

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 03:51 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: गुरुग्राम में कूड़े की समस्या का अभी तक कोई हल नहीं हुआ है। वहीं समस्या से निजात पाने को लेकर राव इंद्रजीत का बयान सामने आया है। एक निजी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि अगर गुरुग्राम में कूड़े की समस्या दिसंबर तक हल नहीं हुई, तो वह ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठेंगे।

बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम से कूड़ा उठाने वाली कंपनी इको ग्रीन के घोटाले की CBI से जांच की मांग कर चुके हैं।

वहीं राव इंद्रजीत के बयान पर नगर निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने जो बात कही है उस पर 100 फीसदी काम करेंगे। हम केंद्रीय मंत्री को पूरा शेड्यूल भेजेंगे कि हम किस तरीके से इस मामले पर काम कर रहे हैं। सुधा ने कहा कि गुरुग्राम से आंकड़े मंगवाए हैं, केंद्रीय मंत्री की बात पर अमल किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static