पत्र मिला नहीं, संपर्क की कोशिश जारी... संपत सिंह के कांग्रेस छोड़ने पर बोले राव नरेंद्र सिंह

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 07:36 PM (IST)

डेस्कः चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की विधायक दल की मीटिंग और जिलाध्यक्षों की मीटिंग हुई। इसके बाद हरियाणा के कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत की।  हिसार से पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गत नेता संपत सिंह के पार्टी छोड़ देने पर हरियाणा के कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संपत सिंह का पत्र अभी तक मिला नहीं है। हमें भी मीडिया से जानकारी मिली है। बाकि ये उनका व्यक्तिगत फैसला है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी मंशा है कि कांग्रेस के हर नेता और कार्यकर्ता की पूरी बात सुनी जाए और उनकी बात को मान-सम्मान दिया जाए। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर पार्टी को मजबूत बनाए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि संपत सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई है, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है। जब उनसे मुलाकात होगी, उसके बाद ही सही वजह का पता चल पाएगे। 

आगे राव नरेंद्र ने कहा कि आज विधायक दल की मीटिंग थी। सभी विधायकों से मुलाकात की गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जो हालात चल रहे हैं, इसको लेकर भविष्य के लिए चर्चा की गई है। राव नरेंद्र ने कहा कि हरियाणा की कानून-व्यवस्था, क्राइम, किसानों की समस्या और शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा की गई और जल्द ही इन सब मसलों को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और ज्ञापन दी गई। 

जिलाध्यक्षों के साथ की बैठक को लेकर राव नरेंद्र ने कहा कि सभी जिलाध्यक्षों के साथ वोट चोर, गद्दी छोड़ को लेकर चलाए गए हस्ताक्षर अभियान का भी फीडबैक लिया। प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र ने कहा कि AICC की जारी निर्देशों पर चर्चा की और उनकी ड्यूटी लगाई गई है कि आप जनता के बीच जाकर उनकी समस्या पूछे और उनका हल निकालने की कोशिश करें, चाहे प्रदर्शन करना पड़े या फिर ओर। 

बता दें चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की विधायक दल की मीटिंग और जिलाध्यक्षों की मीटिंग के बाद बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज पहले सीएलपी की मीटिंग हुई है, फिर जिलाध्यक्षों की मीटिंग हुई है। सीएलपी की मीटिंग में सभी विधायकों से अपने अपने हल्कों की रिपोर्ट मांगी गई है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static