पूर्व विधायक पर दुष्कर्म का मामला, जल्द होगा मामले का खुलासा... जांच के लिए SIT गठित
punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 06:02 PM (IST)
जींद: नरवाना के पूर्व विधायक पर महिला द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों की जांच को लेकर एसपी सुमित कुमार ने डीएसपी गीतिका जाखड़ के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी है। इस मामले की जांच एसआईटी द्वारा की जाएगी। वहीं विधायक ने इन आरोपों को राजनीतिक षड़यंत्र करार दिया है। विधायक ने कहा कि उनकी छवि खराब करने के लिए इस प्रकार की साजिश रची गई है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
गौरतलब है कि एक महिला ने वीरवार को महिला थाना में शिकायत देकर पूर्व विधायक पर तीन साल तक नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इस मामले में विधायक की पत्नी, उनकी गाड़ी के चालक तथा एक अन्य व्यक्ति पर भी धमकी देने के आरोप लगाए थे। महिला थाना पुलिस ने विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने इस मामले में एसआईटी गठित कर दी। यह एसआईटी डीएसपी गीतिका जाखड़ के नेतृत्व में गठित की है। डीएसपी व उनकी टीम अब इस मामले की जांच करेगी।