एल्विश यादव के घर पर फायरिंग मामले में संलिप्त मिला रेपिडो कर्मी
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 02:43 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बिग बॉस ओटीटी विनर एवं यू ट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले में गुड़गांव पुलिस ने रेपिड बाइक चलाने वाले एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी के रहने वाले जतिन के रूप में हुई है। वह दो महीने से गुड़गांव में रेपिडो की बाइक चला रहा था और उसने हमलावरों को वारदात के लिए बाइक उपलब्ध कराई थी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
फिलहाल गुड़गांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के कहने पर बाइक उपलब्ध कराई। इसके अलावा उसने साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है।
आपको बता दें कि 17 अगस्त की सुबह सेक्टर-57 में यूट्यूबर एवं बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के घर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। बदमाशों ने करीब 25 राउंड फायर किए थे। सूचना मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं, मामले में संलिप्त एक आरोपी को फरीदाबाद अपराध शाखा ने एन्काउंटर के बाद काबू कर लिया था। उसके बाद गुड़गांव पुलिस ने आरोपी जतिन को काबू किया है। वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी मामले में संलिप्त दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।