भाकियू से अलग होकर रवि आजाद करेंगे नया किसान संगठन का गठन, 22 जिलों और 8 राज्यों के प्रतिनिधि हुए शामिल

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 08:22 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार में आयोजित एक विशाल किसान सभा में सैकड़ों किसानों ने भाग लेकर एकजुटता का परिचय दिया। सभा की अध्यक्षता कर रहे रवि आज़ाद ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि “बिना किसी ठोस कारण के मुझे भारतीय किसान यूनियन से बाहर किया गया है, लेकिन इससे किसान आंदोलन की ताकत कम नहीं होगी। अब एक नए किसान संगठन का निर्माण किया जाएगा जो किसानों, मजदूरों और कर्मचारियों की आवाज को और मजबूती से उठाएगा।”

इस किसान सभा में हरियाणा के 22 जिलों के साथ-साथ देश के 8 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार से किसान प्रतिनिधि पहुंचे। सभी प्रतिनिधियों ने एक सुर में कहा कि केवल मंच से बयान देने से काम नहीं चलेगा, विपक्षी दलों को भी सड़कों पर उतरकर किसानों के संघर्ष में साथ देना होगा।

रवि आजाद ने बताया कि जल्द ही जींद में नए किसान संगठन की औपचारिक घोषणा की जाएगी, जो देशभर के किसानों के अधिकारों की लड़ाई को नई दिशा देगा। रवि आजाद ने कहा कि यह संगठन केवल किसानों का नहीं, बल्कि मजदूरों और कर्मचारियों की आवाज भी बनेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static