रवि दहिया ने कोलंबिया के पहलवान को हराया, क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 09:10 AM (IST)

डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में खेल कुश्ती में भारत के लिए अच्छी खबर रही। 57 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय पहलवान रवि दहिया ने कोलंबिया के पहलवान को हरा दिया है। जबकि क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर दिया है। 

8 साल की उम्र में शुरु की थी पहलवानी
8 साल की उम्र में ही रवि ने कुश्ती के अखाड़े में अपने प्रतिद्वंदियों को पटखनी देना शुरू कर दिया था। घरवालों ने भी रवि का भरपूर साथ दिया। साल 2015 में जूनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में चोटिल होकर रवि अखाड़े से दूर हो गए थे। चोट की वजह से उन्हें 3 साल अखाड़े से दूर रहना पड़ा। साल 2018 में चोट से उबरने के बाद एक बार फिर रवि अखाड़े में वापस लौटे और देश के लिए नेशनल चैंपियनशिप में कई मेडल जीते। रवि ने 2015 जूनियर एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, साल 2015 जूनियर विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक, 2018 अंडर 23 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक, 2019 सीनियर विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक, 2020 और 21 एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static