हरियाणा रोडवेज के कच्चे कर्मचारियों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 05:37 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): हरियाणा रोडवेज के कच्चे कर्मचारियों ने आज पंचकूला एकत्रित होकर सरकार को 8 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि वे 8 सितंबर तक सरकार की बातचीत का इंतजार करेंगे, इसके बाद 9 सितंबर को चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। गौरतलब है कि हरियाणा रोडवेज की राज्य व्यापी हड़ताल के दौरान लगाए गए चालक व परिचालक अपने रोजगार पाने के लिए लगातार 47 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं।

पंचकूला सेक्टर 5 के धरना स्थल में अनिश्चितकालीन धरना दे रहे कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे रोशन मतलोडा ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर निरंतर 47 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती उनका यह आंदोलन जारी रहेगा। 

उन्होंने बताया कि पिछली 27 अगस्त को वे मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए निकले थे। उस समय उपायुक्त पंचकूला की तरफ से तहसीलदार को भेजकर उनका अनशन खत्म करवाया था। दो-तीन दिन में बातचीत करवाने का आश्वाशन दिया था, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी हमारी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static