खेतों में बनाई जा रही थी कच्ची शराब, 200 लीटर लाहन समेत आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 07:22 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस चौकी दनौदा की टीम ने खेतों में चल रही कच्ची शराब की अवैध भट्टी का भंडाफोड़ करते हुए 200 लीटर लाहन बरामद किया और एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया।
चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक सुरेश कुमार के मुताबिक, 25 नवंबर को पुलिस टीम अपराध पड़ताल के लिए दनौदा बाइपास क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि दनौदा निवासी शमशेर अपने खेत में प्लास्टिक टंकी में लाहन तैयार कर कच्ची शराब बनाने की तैयारी कर रहा है। सूचना मिलते ही टीम तुरंत बताए गए स्थान पर पहुंची, जहां आरोपी टंकी में डंडा डालकर मिश्रण को हिला रहा था।
पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। जांच में प्लास्टिक टंकी में गुड़ से तैयार लाहन पाया गया, जिसकी माप-तोल करने पर मात्रा 200 लीटर निकली। पुलिस ने लाहन को कब्जे में लेकर भट्टी को नष्ट किया और आरोपी की पहचान शमशेर के रूप में की।
आरोपी के खिलाफ थाना सदर नरवाना में एक्साइज एक्ट की धारा 61-4-20 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)