जींद के सफीदों में आज दोबारा मतदान, उम्मीदवारों की दिल की धड़कने हुई तेज

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 09:27 AM (IST)

जींद: जिले के सफीदों के वार्ड आठ में मतगणना के दौरान एक ईवीएम में आई खराबी ने चुनाव परिणाम को बिगाड़ दिया। अब वार्ड आठ के दो मतदान केंद्र 13 व 14 पर आज दोबारा मतदान करवाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं।  पोलिंग के बाद ही सांय को गिनती की जाएगी।

दरअसल मतगणना के दौरान वार्ड नंबर आठ की एक ईवीएम की डिस्पले खराब हो गई थी। इससे मतों की संख्या नहीं देखी जा सकी। हालांकि प्रशासन द्वारा इंजीनियर बुलाए गए, लेकिन वे भी इसे ठीक नहीं कर पाए।  इसके बाद अधिकारियों ने चुनाव आयोग को मामला भेजा तो देर रात ही दोबारा चुनाव के आदेश आ गए थे। इसके साथ ही दोबारा मतदान के लिए प्रशासन व उम्मीदवारों ने तैयारी शुरू कर दी है। वार्ड नंबर आठ से पिंकी रानी व मधुरानी दो ही उम्मीदवार मैदान में हैं। पिंकी रानी व उनके समर्थकों दावा है कि वे भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं और प्रशासन ने जान बूझ कर ऐसा किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static