Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 10:36 PM (IST)

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...
 

VIDEO: हरियाणा पुलिस ने मजदूरों को खदेड़कर पीटा, सुरजेवाला ने कहा- कितना जुल्म ढायेगी सरकार
देश के हर कोने से प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है, फिर चाहे उनको रास्ते में पुलिस की लाठियां ही क्यों न खानी पड़ रही हों या उन्हें किसी हादसे का शिकार ही क्यों न होना पड़ रहा हो! कुल मिलाकर इस समय देश...
 

हरियाणा में कोरोना- 910/562: फरीदाबाद में छठी मौत, 48 लाेग ठीक हाेकर लाैटे घर
हरियाणा में काेराेना वायरस के कारण 14वीं माैत हाे गई। फरीदाबाद में 45 वर्षीय व्यक्ति ने आज दम ताेड़ दिया। मरने वाला संक्रमित शुगर का रोगी था और उसे सवास्थ्य संबंधी कई अन्य दिक्कत भी थी।
 

भाजपा नेता के घर पर हमला, पिछले दरवाजे से भागकर बचाई जान, इन लोगों पर शक ​​​​​​​
शहर के किल्ला मोहल्ला के निवासी भाजपा शहरी उपाध्यक्ष मनोज आदिवासी के घर पर देर रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इसमें मनोज के पिता चोटिल हाे गए। हमलावर घर से दो मोबाइल, सोने-चांदी के जेवर...
 

लॉकडाउन इफेक्ट: खेतों में सड़ रही देश के कोने-कोने में पहुंचने वाली हरियाणा की 'मिठास'
श्विक महामारी कोविड 19 के चलते हुए लॉकडाउन के कारण देश के कई कोनों में पहुंचने वाली हरियाणा की मिठास खेतों में सड़ रही है। दरअसल, यमुनानगर में भारी मात्रा में पैदावारी वाले फल खरबूजे की...
 

मानवता धर्म: पैदल चल रहे प्रवासियों की घिस गई चप्पलें, एनजीओ ने दिए नए जोड़े
हरियाणा में पंजाब की तरफ से प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। ये लोग पैदल ही अपना रास्ता जैसे तैसे पार कर रहे हैं। जहाँ इन्हें पुलिस की फटकार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इनके मदद के लिए स्थानीय...
 

आधा शटर खोल सामान बेच रहे थे दुकानदार, नगर परिषद ने सील की दो दुकानें
शहर के गुड बाजार में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए कुछ दुकानदारों ने रविवार को भी दुकानें खोली। सूचना मिलते ही नगर परिषद के ईओ विजय पाल मौके पर पहुंचे और दो दुकानों को सील कर दिया। 
 

सिरसा से तीसरे दिन भी पंचकूला के लिए बस हुई रवाना, पहले से ज्यादा दिखी सवारियां
 
हरियाणा के सिरसा जिला से तीसरे दिन भी पंचकूला के लिए एक बस रवाना हुई, जिसमें आज पहले दो दिनों के मुकाबले में ज्यादा सवारियां देखने को मिली। आज सिरसा से 27 सवारियां पंचकूला के लिए रवाना हुई। 
 

हरियाणाः कोरोना के कहर के बीच करनाल के पास टूटी आवर्धन नहर, कई गांवों में आ सकती है बाढ़ ​​​​​​​
एक और कोरोना का कहर के कारण पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है वहीं आज सुबह हरियाणा के करनाल में गुजर रही आवर्धन नहर आज अचानक टूट गई जिस कारण कई गांव में पानी घुस गया है और वहां बाढ़ जैसे हालात बन गए।
 

भतीजे-भतीजी और भाभी को बाइक पर ला रहा था, रास्ते में हादसा हाेने से दोनों बच्चों की मौत
जिले के बल्लभगढ़ में रविवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि उनकी मां और चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, बाइक पर आगरा से दिल्ली...
 

शर्मनाकः ट्रक चालक ने मांगे प्रवासियों से पैसे, मजदूरों ने जताया ऐतराज तो किया ये सलूक
दिल्ली नरेला के शाहपुर गाँव से बिहार के समस्तीपुर जा रहे 39 प्रवासी मजदूरों के साथ ट्रक चालक द्वारा बीच रास्ते में छोड़ने का मामला सामने आया है। ट्रक चालक ने मजदूरों से किराए की एवज में 7500 रूपये लेकर बीच रास्ते में छोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static