Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 08:35 PM (IST)

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...
 

रॉबर्ट वाड्रा को लग सकता है बड़ा झटका, हरियाणा सरकार रद्द करेगी कंपनी का लाइसेंस
रियाणा सरकार रॉबर्ट वाड्रा पर बड़ी कार्यवाई में जुटी है। शिकोहपुर में वाड्रा द्वारा 7 करोड़ की जमीन सीएलयू लेकर 58 करोड़ में डीएलएफ को बेचने के मामले में प्रदेश का टाउन ऐंड कंट्री प्लैनिंग विभाग फाइल में जुड़े हर दस्तावेज को बारीकी से खंगाल रहा है वहीं हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले में कई अनियमितताएं हुई है । 
 

शैलजा और हुड्डा के कार्यक्रमों पर अशोक तंवर ने दिया बयान, कही यह बड़ी बात
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने नव नियुक्त कुमारी शैलजा अध्यक्ष और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यक्रमों को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इनके कार्यक्रमों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्हें कार्यक्रमों के बारे में कोई न्योता नहीं दिया जाता है। वह खुद के कार्यक्रम कर रहे हैं। 
 

हरियाणा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने टिकट के चाहने वालों के लिए तय की फीस​​​​​​​
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने टिकट के चाहने वालों के लिए फीस तय कर दी है। कांग्रेस उम्मीदवार आवेदन की आखिरी तारीख 23 सितंबर हैं। 23 सितंबर तक उम्मीदवार अपनी दावेदारी कर सकते हैं। इसके लिए कांग्रेस ने फीस तय कर दी हैं। इसमें सामान्य वर्गसामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 5000 रुपये फीस और अनुसूचित जाती...
 

हुड्डा- शैलजा के दौरे पर सुभाष बराला का तंज, अब इनका कोई असर नही होगा
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा व कुमारी शैलजा के दौरों का कोई असर होने वाला नही है क्योंकि कांग्रेस में गुटबाजी बहुत ज्यादा बढ चुकी है यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कांग्रेस के फतेहाबाद कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहीें। बराला ने कहा कि भाजपा चुनावों के लिए पूर्ण रूप से तैयार है, भाजपा ने जन आर्शीवाद यात्रा निकाली...
 

ना दादा की मानी, ना पापा की, ना बादल की, दुष्यंत ने किया जनता के साथ धोखाः रमेश दलाल
दुष्यंत चौटाला और नेता रमेश दलाल के बीच चल रहा बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है। आज खाप नेता रमेश दलाल ने सोनीपत में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, और दुष्यंत चौटाला को महागठबंधन में रोड़ा बताया। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ही वह शख्स है...
 

बजरंग पूनिया और रवि कुमार ने कटाया टोक्यो ओलंपिक का टिकट​​​​​​​
भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया (65 किग्रा) और रवि कुमार दहिया (57 किग्रा)ने 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट कटवा लिया है। नुर सुल्तान में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के क्वार्टफाइनल में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वि को मात देते हुए दोनों ही पहलवानों ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई किया है।
 

विस चुनावः कांग्रेस की टिकट चाहिए तो आवेदन में करनी होंगी ये घोषणाएं, पढ़े लिस्ट
हरियाणा में कांग्रेस का टिकट पाने के लिए दावेदारों को कड़ी प्रक्रिया से गुजरना होगा। पार्टी हाईकमान ने आवेदन के साथ ही आवेदकों से उनका घोषणा पत्र भी मांगा है।इसमें शामिल एक दर्जन बिंदुओं की कसोटी पर खरा उतरने वाले ही टिकट पाएगें।आवेदकों को अपने बारे में हर जानकारी साझा करनी होगी
 

गोहाना में पैदा हुआ अनोखा बच्चा, दस लाख के करीब बच्चो में होता है कोई एक
इस दुनियां की बनाई हर चीज का श्रेय हम भगवान को देते है।गोहाना में पैदे हुए इस बच्चे को भी उसी रब्ब ने बनाया है जो बहुत ही अनोखा है। दरअसल  गोहाना के खानपुर में स्थित महिला मेडिकल कालेज में एक ऐसा बच्चा पैदा हुआ है जिस का दिल शरीर के बहार है। बच्चे के ईलाज के खानपुर मेडिकल में डाक्टरों की टीम जुटी हुई है ।
 

बेल्जियम में हरियाणा की 'नन्ही परी', विदेशी दम्पति ने ली उपवन आश्रम से बच्ची गोद (VIDEO)
शहर में कमेटी चौक स्थित बाल उपवन आश्रम में पल रही अंजली को बेल्जियम के दंपत्ति ने गोद लिया है। यह गोद लेने की प्रक्रिया भारत सरकार और बेल्जियम सरकार के संयुक्त प्रयासों से पूरी हो पाई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तरणजीत कौर, संस्था के प्रधान रवि भूषण गर्ग व अन्य सदस्यों...
 

बेरहम बाप की काली करतूत,पति-पत्नी के झगड़े में गई बच्चे की जान (VIDEO)
राजकीय प्राथमिक पाठशाला शिव नगर में जे.बी.टी. साक्षी व प्रमोद के बीच करीब 5 साल पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी तथा यहीं से उनका प्यार परवान चढ़ा था और दोनों ने परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर कुरुक्षेत्र के एक मंदिर में शादी कर ली थी। बाद में परिवारजनों से खतरा होने के चलते उन्हें शैल्टर होम में रहकर पुलिस प्रोटैक्शन भी लेनी पड़ी थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static