Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 06:44 PM (IST)

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...
 

अगर बड़े से बड़ा व्यक्ति नशे के कारोबार में संलिप्त है तो उसे भी न बख्शा जाए: अनिल विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने गृह विभाग को लिखित आदेश जारी कर दिए हैं कि अगर कोई बड़े से बड़ा व्यक्ति भी नशे के कारोबार में संलिप्त है तो उसे भी बख्शा न जाए। बता दें कि प्रदेश में पड़ोसी राज्यों से बढ़ रही नशा तस्करी और प्रदेश में ही फैल रहे...
 

'खट्टर सरकार का डीएनए ब्राह्मण विरोधी', सुरजेवाला का बड़ा आरोप, जानिए और क्या कहा
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर ब्राह्मण विरोधी होने का खुला आरोप लगाया है। सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार का डीएनए ही ब्राह्मण विरोधी है। ब्राह्मण परिवारों का मालिकाना हक छीनने का षडयंत्र कर...
 

भाजपा-जजपा के विधायक ही खोल रहे इस सरकार की पोल पट्टी: सैलजा
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछले 5 वर्षों में जो भ्रष्टाचार पनपा था, वह निरंतर बढ़ता जा रहा है। अब भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार के विधायक ही लगातार इस सरकार की पोल पट्टी खोल रहे हैं...
 

शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, सरकारी अध्यापक और बच्चों की सभी एक्टिविटीज पर लगाया प्रतिबंध
साइबर सिटी गुरुग्राम के शिक्षा विभाग ने अध्यापक और बच्चों की सभी एक्टिविटीज को बंद कर दिया है | हरियाणा शिक्षा विभाग ने सभी डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर को लेटर भेज सूचित किया है कि 31 मार्च तक किसी भी...
 

27 साल में 53 तबादले वाले IAS खेमका पर आ रही ये किताब, खोलेगी नए राज
7 साल की नौकरी में 53 तबादलों के लिए चर्चित हरियाणा के सीनियर आईएएस अशोक खेमका एक बार फिर सुर्खियों में आने वाले हैं। इस बार उन पर आ रही किताब कई राज खोल सकती है, जो 7 मार्च को रिलीज हो रही है।
 

भाजपा संगठनात्मक चुनाव: जिलाध्यक्षों के चयन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, देखें लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी हरियाणा ने संगठनात्मक चुनाव के तहत जिला अध्यक्षों की चयन की प्रक्रिया में रायशुमारी बनाने के लिए 22 जिलों के लिए अलग-अलग 22 जिलों के पर्यवेक्षकों नियुक्ति की है। सभी पर्यवेक्षक अगले एक सप्ताह में जिलों में बैठकें कर रायशुमारी की अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में देंगे। 
 

पुलिस ने स्टीकर लगी पीसीआर कर दी नीलाम, युवक ने उस पर चढ़ बनाया TIK-TOK वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक-टॉक पर वायरल हुए एक वीडियो ने पुलिस के पसीने छुड़ा दिए हैं। दरअसल, एक युवक ने पुलिस पीसीआर पर चढ़कर वीडियो बनाया है और इसे टिक-टॉक पर वायरल कर दिया। 
 

हरियाणा के इस रोड पर नया टोल प्लाजा शुरू, 40 गांवों के लोग इस तरह पा सकते हैं राहत
नरवाना से दिल्ली का सफर अब महंगा हो गया है। नेशनल हाईवे नंबर 352 पर खटकड़ गांव के पास बने टोल प्लाजा पर टोल टैक्स वसूली शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक कंफर्मेशन लेटर टोल कंपनी के यहां के अधिकारियों को नहीं मिल पाया है...
 

चंडीगढ़ः पीजी में लगी भीषण आग, 3 लड़कियों की दर्दनाक मौत
शहर के सेक्टर-32 में आज एक पीजी में आग लगने से तीन लड़कियों की मौत हो गई, जबकि एक लड़की जान बचाने के लिए बिल्डिंग से नीचे कूद गई जिसे गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने पहुंच कर आग बुझाई।
 

चालान से बचने के लिए बाइक चालक ने होमगार्ड को मारी टक्कर, हालत गंभीर
 हरियाणा के जींद में एक बाइक सवार ने चालान से बचने के लिए होमगार्ड के जवान को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार फरार हो गया। इसके बाद होमगार्ड के जवान को जख्मी हालत में जींद के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static