Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 08:33 PM (IST)

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...
 

हर नेता कर रहा जीत का दावा, एग्जिट पोल के अलग ही निष्कर्ष, कल आएगा निश्चित परिणाम
हरियाणा विधानसभा चुनाव का मतदान हो चुका है, अब मतगणना बाकी है। इस मतगणना से पहले अब हर पार्टी के नेताओं की जुबान पर यही चल रहा है कि चुनाव परिणाम में उनकी जीत पक्की है, कोई कह रहा है 75 पार है तो कोई कह रहा है 45। 
 

असम में गश्त के दौरान बीमार हुआ हरियाणा का सपूत, उपचार के दौरान हुई मौत
असम के टैंगो वैली में तैनात कैप्टन इंद्रजीत सिंह की बीमारी के कारण मौत हो गई। सेना की तरफ से आधिकारिक सूचना परिवार को दी गई। पारिवारिक सदस्य सूचना मिलते ही असम रवाना हो गए। आज उनका पार्थिव शरीर अम्बाला पहुंचेगा। यहां पूरे सम्मान के साथ उनका संस्कार किया जाएगा।
 

मतगणना केन्द्रों के के आस-पास इंटरनेट सेवा बंद की जाए'- JJP ने चुनाव आयोग से लगाई गुहार
जननायक जनता पार्टी ने चुनाव आयोग के सामने अर्जी लगाई है कि 24 अक्तूबर को होने वाली मतगणना के दौरान सभी केन्द्रों के आस-पास की इंटरनेट सेवाओं को मतगणना खत्म होने तक रोक दिया जाए। जेजेपी ने इस संबंध 13 पन्नों का पत्र लिखा है, जिसमें यह कहा है...
 

हरियाणा चुनाव: भाजपा ने जहां टिकट काटे वहां काफी गिरा मतदान ग्राफ
हरियाणा विधानसभा चुनाव में 19 साल बाद हुए सबसे कम मतदान ने सभी को चौंकाया है। वर्ष 2000 के बाद 2019 के चुनाव में सबसे कम मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचे। राजनीतिक दल भी हैरान हैं कि आखिरी 2014 के चुनाव की तुलना मतदाताओं ने इतना कम उत्साह क्यों दिखाया।
 

राजकुमार सैनी को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
लोसुपा सुप्रीमो एवं पूर्व सांसद राजकुमार सैनी को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी युवक को सोनीपत पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 22 अक्तूबर को फोन कर सैनी को कहा था कि वह गोहाना छोड़ दें नहीं तो जिंदा नहीं बचोगे, गोलियों से भून देंगे।
 

पुलिस प्रशासन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नहीं विश्वास, ईवीएम की सुरक्षा के लिए खुद संभाला मोर्चा
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल यानि 24 अक्तूबर को हो जाएगा। चुनावी नतीजे आने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता काफी सक्रिय हो गए हैं। ईवीएम मशीन में किसी प्रकार की कोई धांधली न हो, इसके लिए उन्होंने खुद मोर्चा संभाला हुआ है।
 

चोरों को चोरी करना पड़ा महंगा, छत से छलांग लगाने पर एक की मौत, दूसरा घायल
यमुनानगर में चोरों को चोरी करना महंगा पड़ गया। छत से छलांग लगाने पर एक चोर की मौत हो गई। मामला यमुनानगर के मीरा बाजार का है, जहां कुछ चोर गारमेंट्स के शोरूमो को अपना निशाना बना रात के अंधेरे में घुसे। 
 

4 साल की लड़की के सिर पर चोट लगने से हुई मौत
थाना क्षेत्र के सकेतड़ी गांव में 4 साल की लड़की की सिर पर चोट लगने से संदिग्ध हालत मौत हो गई। मृतक के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका किसी व्यक्ति के साथ झगड़ा हुआ था। उस दौरान उसकी लड़की नीचे गिर गई और उसके सर पर चोट लग गई। 
 

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, तीन लोग गंभीर घायल
मंडी आदमपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सदलपुर गांव के खाबड़ा चौक पर एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कार के परखच्चे उड़ गए। 
 

रोडवेज के चेकिंग स्टाफ पर चाकुओं से हमला, बिना टिकट पकड़े गए थे युवक
करनाल में नमस्ते चौक के पास रोडवेज के चेकिंग के दौरान कुछ युवकों ने चेकिंग स्टाफ पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिसमें इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि टिकट इंस्पेक्टर ने उक्त युवकों को बस में बिना टिकट के सफर करते हुए पकड़ा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static