Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 11:17 PM (IST)

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...
 

...आखिरकार राठी दंपति ने कांग्रेस को दे दिया झटका, दीपेन्द्र से मतभेद के चलते छोड़ी पार्टी
हरियाणा कांग्रेस को आखिरकार आज राठी दंपत्ति ने झटका दे ही दिया। इसके पीछे राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा से राठी दंपत्ति आपसी मतभेद बताया जा रहा है। महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीना राठी...
 

हरियाणा को बचाना मेरा धर्म है, कोरोना के प्रकोप पर एमएचए निर्णय लेगा: विज
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कोरोना के बढ़ते आतंक पर प्रतिक्रिया दी है। विज ने कहा कि हमें अपने प्रदेश को बचाना है जो मेरा धर्म है और मेरी ड्यूटी है। विज ने कहा कि हरियाणा में जिस तरह केस बढ़ रहे हैं...
 

हरियाणा में कोरोना ने मचाया कोहराम, एक दिन में दोहरे शतक के साथ तोड़ा रिकार्ड 
आतंक का दूसरा नाम कोरोना वायरस हरियाणा में जबरदस्त कोहराम मचाया हुआ है। शुक्रवार को नए मामलों का दोहरा शतक लगाते हुए कोरोना वायरस ने अब तक अपने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। बीते दिन जहां 123 नए मामले आए...
 

हरियाणा के 36 पहलवानों को झटका, कुश्ती संघ ने 'खेलो इंडिया' की सूची से हटाए नाम, जानिए वजह
देश के लिए खेलने का सपना लेकर आगे बढ़ रहे पहलवानों को बड़ा झटका देते हुए भारतीय कुश्ती संघ ने हरियाणा के 36 पहलवानों समेत 101 को खेलो इंडिया योजना की सूची से हटा दिया है।
 

बॉर्डर सील: आम लोगों को हुई भारी परेशानी, टैक्सी वालों ने सवारियों को सीमा पर छोड़ा
हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार होता इजाफा देखकर गब्बर कहे जाने वाले मंत्री अनिल विज ने दिल्ली  से सटे राज्य की तमाम सीमाओं को सील  करने का आदेश  दिया है।
 

जब बैंक में तैनात पुलिसकर्मी पर टूट पड़ा पूर्व विधायक का भाई, कपड़े तक फाड़ दिए (VIDEO) ​​​​​​​
जमालपुर के एक बैंक के बाहर पूर्व विधायक के भाई व को बैंक के बाहर खड़े पुलिस कर्मी के बीच झड़प हो गई। झड़प इतनी हुई कि दोनों ने एक दूसरे के कॉलर भी पकड़ लिए। लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह दोनों को छुड़वाया।
 

हरियाणा: प्रधानमंत्री आवास पर तैनात बीएसएफ का जवान मिला कोरोना पॉजिटिव
पूरे विश्व में आतंक का दूसरा नाम बन चुका कोरोना वायरस अब देश के प्रधानमंत्री के आवास तक पहुंच चुका है। नई दिल्ली में पीएम आवास पर तैनात हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान राजेश...
 

हनीट्रैप मामला: डाॅक्टर काे दवाई देने के लिए बुलाया, फिर रेप केस में फंसाने की धमकी दे मांगे 2 लाख
पलवल हनीट्रैप मामले में आरएमपी डाॅक्टर को फंसाकर दो लाख रुपये मांगने के आरोप में अमरपुर चौकी पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड...
 

खुलासा: दोस्त की जीत नहीं हुई बर्दाश्त, आपस में मिलकर उतारा मौत के घाट
साइबर सिटी गुरुग्राम में 28 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। दरअसल गुरुग्राम के पटौदी इलाके के मेजर बाजार में बिजेंद्र उर्फ बादशाह नाम के युवक का रक्तरंजित शव बरामद किया गया।
 

36 गाेलियां मारकर युवक की दिनदहाड़े हत्या, बाइक पर सवार हाेकर आए थे हमलावर
हरियाणा के गुरुग्राम में एक के बाद एक तीन दर्जन गोलियाें से भूनकर विकास उर्फ अंडा नाम युवक हत्या कर दी गई। बाइक सवार हाेकर आए अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static