Haryana Police Constable: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने पुलिस कांस्टेबल के अभ्यर्थियों की बढ़ाई आयु सीमा

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 04:32 PM (IST)

पंचकूला : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने लंबे समय से हरियाणा पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं के हित में बड़ा फैसला लिया है। CET 2025 के अंतर्गत पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों की लंबे समय से चली आ रही आयु छूट की मांग को सरकार ने स्वीकार कर लिया है। 

सरकार के निर्देश पर आयोग को पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 3 वर्ष की आयु छूट प्रदान करने के आदेश जारी किए गए हैं, जिस पर आयोग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। यह जानकारी HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी।

PunjabKesari

यह निर्णय उन अभ्यर्थियों के हित में लिया गया है, जिनके लिए वर्ष 2022 के बाद विभिन्न कारणों से सीईटी परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी और अब वर्ष 2025 में पुनः परीक्षा आयोजित की जा रही है। आयु छूट का उद्देश्य योग्य उम्मीदवारों को समान अवसर देना है, ताकि वे भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकें। सरकार के इस फैसले से हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। 

मामले में सीएम सैनी से मिले थे युवा

बता दें कि इससे पहले हरियाणा पुलिस की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों ने 19 दिसंबर को सीएम नायब सैनी ने मुलाकात कर उम्र में छूट देने की मांग रखी थी। युवाओं का कहना है कि उन्होंने 2022 और 2023 में निकली भर्तियों के लिए आवेदन किया था, लेकिन प्रशासनिक कारणों से वे भर्तियां रद्द कर दी गईं। इसके चलते उन्हें दोबारा मौका नहीं मिल पाया।

अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का हवाला देते हुए सामान्य और आरक्षित वर्ग के लिए तीन साल की आयु छूट देने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। अब सभी की निगाहें सरकार के औपचारिक आदेश पर टिकी हैं।

पुलिस भर्ती में उम्र सीमा में छूट को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलने पहुंचे थे युवा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static