नौकरानी पर भरोसा करने से पहले पढ़ लें यह खबर, बीच रास्ते बुजुर्ग के साथ कर दिया बड़ा कांड

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 12:24 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला शहर के बलदेव नगर की रहने वाली बुजुर्ग विपिन छिब्बर को उसके साथ सैर पर जाने वाली नौकरानी ने ही नाटकीय अंदाज में किडनैप करवा दिया। 7 माह पहले काम पर रखी मूल रूप से उत्तर प्रदेश की नौकरानी वीना के साथ 69 वर्षीय विपिन छिब्बर रोजाना की तरह सोमवार शाम सैर करने गई थीं। जब विपिन करीब सवा घंटे बाद भी सैर से वापस नहीं लौटीं तो पति सुरेश छिब्बर को चिंता होने लगी। पत्नी के पास फोन नहीं था तो नौकरानी को फोन किया। नौकरानी ने जो बताया उससे पति के पैरों के नीचे से मानों जमीन खिसक गई। 

नौकरानी ने कहा कि उन्हें किसी ने किडनैप कर लिया है और उन्हें कुछ सुंघाया भी गया है। उन्हें किसी कमरे में बंद किया हुआ है। किडनैपर 12 लाख रुपए मांग रहा था। बुजुर्ग के पति सुरेश ने समधी को सारी बात बताई और मामला पुलिस तक पहुंच गया। सीआईए-1 व बलदेव नगर पुलिस महिला की तलाश में जुट गईं। विपिन ने हाथों में सोने के कड़े, अंगूठी, चेन समेत 4-5 तोले के गहने पहने थे। इसलिए डर था किडनैपर लालच में जान न ले ले। सुबह नौकरानी विपिन को लेकर घर पहुंची। पुलिस ने नौकरानी से सख्ती में पूछताछ की तो पता चला वह साजिश में शामिल थी। पुलिस ने नौकरानी व उसके भाई के दोस्त सन्नी को पकड़ लिया। एसएचओ सुनील दत्त ने बताया कि थाना बलदेव नगर में केस दर्ज कर लिया था। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी से विपिन छिब्बर की अंगूठी व कड़े बरामद किए जाने हैं।

ऐसे आरोपी के पास पहुंची पुलिस 

बता दें कि पुलिस टीम परिजनों के जरिये आरोपी से संपर्क में थी। सन्नी नौकरानी का फोन इस्तेमाल करते हुए बार-बार लोकेशन बदल रहा था और बीच-बीच में फोन भी बंद कर रहा था। आरोपी कभी काकरू में पैसा पहुंचाने तो कभी खजूर के पेड़ के नीचे पैसा रखने की बातें करता रहा। जिसे पैसा देने का लालच दिया जा रहा था और इसी सिलसिले को बनाते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। 

करीब 14 घंटे चले इस प्रकरण में पुलिस ने नौकरानी की भूमिका के एंगल से काम करना शुरू कर दिया था। नौकरानी सुबह 7 बजे विपिन को लेकर पहुंची तो उसने बताया कि किडनैप कर लिया था और मारपीट भी की गई। किडनैपर ने उसका फोन छीन लिया। इस फोन से ही किडनैपर फिरौती मांग रहा था। जब पुलिस नौकरानी से सख्ती से पेश आई तो उसने न केवल आरोपी की पहचान बल्कि मिलीभगत भी उगल दी। पुलिस के मुताबिक सन्नी नौकरानी के भाई का दोस्त है। वीना को पता था विपिन के दोनों बेटे अमेरिका में हैं और दोनों बुजुर्ग घर में अकेले रहते हैं। इसलिए किडनैपिंग की प्लानिंग की गई। वीना की मां सुरेश छिब्बर के समधी के घर में करीब 20 साल से घरेलू नौकरानी थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static