साथ जिएंगे, साथ मरेंगे... पत्नी की मौत के कुछ मिनट बाद पति ने भी तोड़ा दम, एक साथ में हुआ अंतिम संस्कार
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 07:29 PM (IST)

फतेहाबाद: शहर की अग्रवाल कॉलोनी में उस वक्त माहौल गमगीन हो गया जब एक दंपती की मौत के बाद उनका एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। बताया जा रहा है कि पत्नी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी और उसकी मौत का सदमा पति बर्दाश्त नहीं कर सका। पत्नी के जाने के करीब 40 मिनट बाद पति ने भी दम तोड़ दिया।
लीवर की बीमारी से जूझ रही थी पत्नी
अग्रवाल कॉलोनी निवासी रामकुमार बिजली निगम में कार्यरत थे। उनकी पत्नी ममता पिछले कुछ समय से लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं और इलाज चल रहा था। बुधवार रात करीब 10 बजे ममता की तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
पत्नी की मौत का सदमा सह नहीं पाए रामकुमार
पत्नी की मौत की खबर मिलते ही रामकुमार को गहरा सदमा लगा। परिजनों के अनुसार, वह बेसुध हो गए और मुंह से झाग आने लगा। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एक-दूसरे के प्रति था गहरा प्रेम
रामकुमार के भाई शिवकुमार ने बताया कि दोनों के बीच गहरा प्रेम था। रामकुमार ममता की बीमारी को लेकर बेहद चिंतित रहते थे। उनकी अचानक मौत ने रामकुमार को अंदर से तोड़ दिया, जिसके चलते उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। गुरुवार को दोनों का साथ में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें आसपास के लोग और रिश्तेदार भारी संख्या में शामिल हुए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)