Assistant Professor Recruitment: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तारीख

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 09:58 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: अगर आप हरियाणा से हैं और नौकरी की तलाश में हैं। हरियाणा में राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर 15 मार्च की शाम तक आवेदन कर सकते हैं।

25 अप्रैल को शुरु होंगी परीक्षाएं

बताया जा रहा है कि HPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए स्किल टेस्ट, स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न पदों के लिए 25 अप्रैल से परीक्षाएं शुरु होंगी जो 31 अगस्त तक चलेगी। HPSC ने पिछले दो अगस्त को यह भर्ती निकाली थी, इसे अब दोबारा पुनर्विज्ञापित करना पड़ा। अब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के 20 फीसदी आरक्षण के कोटे में भी कोटा लागू होने के कारण HPSC को फिर से युवाओं से आवेदन मांगने पड़े हैं।

आवेदन से चूके युवाओं को HPSC ने दिया एक और मौका

वहीं हरियाणा में पिछली 2 अगस्त को विज्ञापित और फिर 30 अक्टूबर को पुनर्विज्ञापित असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में आवेदन से चूके युवाओं को HPSC ने एक और मौका दिया है। पिछले साल 2424 खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी। जो अभ्यर्थी पहले किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके थे और इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं, वे एक मार्च से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static