Job Recruitment: हरियाणा में नौकरियों की भरमार, Nursing Officers के पदों पर होगी भर्ती

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 09:40 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है। हरियाणा में नर्सिंग अधिकारियों के 501 पद खाली हैं जिन्हें जल्द भरा जाएगा। इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग(HSSC) को मांग भेज दी गई है। इसके अलावा डॉक्टरों के खाली पदों को भी जल्द भरा जाएगा। वहीं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के रिक्त पदों की भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से की जाएगी।

बता दें कि बीते दिन मंगलवार को विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने एक सवाल में जवाब दिया कि चिकित्सा अधिकारियों के 3969 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 3192 पद भरे हुए हैं। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के 644 स्वीकृत पदों में से 425 पद भरे हुए हैं। रिक्त पदों को भरने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। यमुनानगर नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों के 67 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 43 पद भरे हुए हैं। आरती राव ने कहा कि आठ मार्च को सीएम सैनी द्वारा 561 नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्त लेटर जारी कर दिए गए हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static