बुजुर्ग Pensioners के लिए राहत की खबर, अब इस लीविंग सर्टिफिकेट के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर...बस करें ये काम

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 02:01 PM (IST)

चंडीगढ़: बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है लोगों को लीविंग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए यहां-वहां भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि डाकघर ने घर-घर जाकर बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए लीविंग सर्टिफिकेट देने की व्यवस्था शुरू कर दी है।

 बुजुर्ग पेंशनर्स द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते ही डाक विभाग द्वारा घर पहुंचकर उन्हें इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए डाक विभाग द्वारा 70 रूपए शुल्क लिया जा रहा है। यमुनानगर जिले की बात करें तो यहां 200 से ज्यादा बुजुर्ग पेंशनर्स डाक विभाग की इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं।


भारतीय डाक विभाग की ओर से बुजुर्ग पेंशनर्स की सुविधा के लिए एक नई डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सहयोग से संचालित की जा रही है।

इसके तहत डाकिया पेंशनभोगी के दिए गए एड्रेस पर जाकर आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण- पत्र जारी करेंगे।  इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पेंशनर्स को केवल आधार कार्ड नंबर और पेंशन का विवरण देना होगा। प्रमाण- पत्र बनने के बाद पेंशनभोगी को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static