लिवर के गंभीर रोगियों के लिए राहत की खबर, पीजीआई में इस दिन शुरू होगी ओपीडी
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 07:27 PM (IST)
रोहतक : रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी में अब लीवर ट्रांसप्लांट कंसलटेंसी मरीजों के लिए शुरू हो गई है। यह सुविधा प्रदेश के मरीजों को सप्ताह में दो दिन मिलेगी।
PGIMS के कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने बताया कि चौधरी रणबीर सिंह OPD में लीवर ट्रांसप्लांट कंसलटेंट डॉ. मल्लिका सिंह OPD के कमरा नंबर 256 में बुधवार व शनिवार को मरीजों की जांच करेंगी। निदेशक ने बताया कि इससे पहले लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन की सुविधा नहीं होने के चलते मरीजों को बाहर प्राइवेट अस्पताल में जाकर इलाज करवाना पड़ता था। इससे प्रदेश में मरीजों का काफी सहायता मिलेगी।
वहीं निदेशक डाॅ. सिंघल ने कहा कि आजकल के भागदौड भरी जिंदगी और बाहर के खानपान की वजह से काफी लोगों को लीवर से संबंधित समस्याएं आ रही हैं, ऐसे में सर्जन की ओपीडी शुरू होने से मरीजों को बहुत राहत मिलेगी।
कुलपति डाॅ. एच.के. अग्रवाल ने निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल व चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल को लीवर ट्रांसप्लांट ओपीडी शुरू करने पर बधाई देते हुए कहा कि संस्थान का प्रयास है कि मरीजों को यहां सभी विभागों की उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।