राहत: लंपी वायरस बीमारी से इस जिले में 4 दिन में नहीं हुई किसी भी पशु की मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 09:16 AM (IST)

कैथल : पशुओं में लंपी वायरस का संक्रमण अब थमने लगा है। राहत की बात यह है कि कैथल जिले में पिछले चार दिनों से किसी भी पशु की लंपी वायरस से मौत नहीं हुई है। पशु चिकित्सकों के अनुसार अब लंपी वायरस का प्रकोप कम हुआ है। पशुपालक एहतियात बरतें तो जल्द ही बीमारी पर पूरी तरह से काबू किया जा सकेगा।

बता दें कि शुरुआत में 300 से ज्यादा रोजाना संक्रमित पशु मिल रहे थे, लेकिन अब यह संख्या 110 से भी नीचे पहुंच गई है। माना जा रहा है कि टीकाकरण से लंपी वायरस काबू में है। इससे पशुपालकों को बड़ी राहत मिली है। आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 7853 पशु इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसमें से 6260 पशु ठीक हो चुके हैं और 66 पशुओं की मौत हो चुकी है, जबकि फिलहाल 1593 पशु संक्रमित हैं। रविवार को किसी पशु की बीमारी से मौत नहीं हुई है, हालांकि 101 नए संक्रमित पशु मिले हैं। दूसरी ओर अब तक 80 हजार 538 डोज वैक्सीन की लग चुकी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static