रेलूराम हत्याकांड: दोषी बेटी सोनिया जेल से रिहा, युवक के साथ गाड़ी में जाती दिखी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 08:38 PM (IST)
करनाल : पूर्व विधायक रेलूराम हत्याकांड में दोषी करार दी गई उनकी छोटी बेटी सोनिया मंगलवार को करनाल जिला जेल से रिहा हो गई। बताया गया है कि दोपहर के समय परिवार की ओर से हिसार कोर्ट में 1 लाख रुपये का जमानती बॉन्ड भरा गया, जिसके बाद उसकी रिहा किया गया। इस दौरान सोनिया एक युवक के साथ स्कॉर्पियो में बैठकर निकलती दिखाई दी।
इससे पहले 13 दिसंबर को सोनिया के पति संजीव को भी अंतरिम जमानत पर रिहा किया जा चुका है। दोनों को 23 अगस्त 2001 को हिसार जिले के लितानी गांव में जमीन विवाद के चलते रेलूराम, उनकी पत्नी समेत परिवार के 8 सदस्यों की निर्मम हत्या का दोषी ठहराया गया था। 11 दिसंबर को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने दोनों को अंतरिम जमानत दी थी।
इधर, संजीव की रिहाई के बाद हिसार में रेलूराम की कोठी के बाहर संदिग्ध गतिविधियां सामने आई हैं। परिवार के सदस्य नवीन पूनिया के अनुसार, 2 एसयूवी गाड़ियों में हथियारों से लैस कुछ संदिग्ध लोग कोठी के आसपास देखे गए। एक युवक रेकी करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ। घटना के बाद से परिवार में दहशत का माहौल है और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)