कर्ण कोट किले पर घुड़सवारों की घेराबंदी कि मिले अवशेष, कंकाल और हथियारों के टुकड़े भी बरामद

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 03:22 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट)-  फतेहाबाद जिले के गांव भट्टू के कर्ण कोट किले पर घुड़सवारों की घेराबंदी के अवशेष मिले हैं। कर्ण कोट किले पर हरियाणा पुरतत्व विभाग शोध कर रहा है। यहां घोड़ों के अवशेषों के साथ-साथ नरकंकाल और हथियारों के टुकड़े भी मिले हैं। ग्रामीणों की बात पर विश्वास करें तो घुड़सवारों का एक दस्ता यहां के मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात था।

ग्रामीणों के अनुसार कर्ण कोट क्षेत्र में जहां चांदी के सिक्के मिलते रहे हैं वहां विशालकाय नागों का पहरा रहता है और पूर्णिमा के दिन नागों को देखे जाने की बात भी बताई जा रही है। बतां दे कि इससे पूर्व इस क्षेत्र में महाभारत कालीन ऐतिहासिक वस्तुओं के अलावा अन्य सामान भी मिला है जो कि हरियाणा पुरातत्व विभाग के पास सुरक्षित रखवाया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static