रेणु भाटिया कुरुक्षेत्र में की शिरकत, सराहनीय कार्य करने वाली 22 महिलाओं को किया सम्मानित
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 04:21 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप): हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने दयानंद महिला महाविद्यालय में शिरकत में की। इस दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाली 22 महिलाओं को सम्मानित किया। साथ ही कहा कि प्रदेश में 4 और नारी निकेतन खोलने के लिए सीएम मनोहर लाल से अनुरोध किया जाएगा।
रेणु भाटिया ने कहा कि कुछ परिवारों में शादी के बाद छोटी-मोटी बातों के कारण अनबन हो जाती है, जिसके कारण परिवार में परेशानियां उत्पन्न हो जाती है। जिस तरह शादी से पहले प्री-वैडिंग शूट होता है, प्री बेबी शूट होता है। उसी तरह महिला आयोग के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यक्रमों में प्री-मैरिटल काउंसलिंग के बारे में भी बताया जा रहा है। उन्होंने सरकार की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में पुलिस विभाग में महिलाओं की संख्या 10 फीसदी है और इस संख्या को 15 फीसदी ले जाने का प्रदेश सरकार का लक्ष्य है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)