भिवानी में टीचर की हत्या पर रेणु भाटिया का बयान, बोलीं- शर्मनाक घटना, 24 घंटे में केस को सुलझाए पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 06:05 PM (IST)

करनाल: हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने करनाल में मीडिया से बातचीत करते हुए भिवानी में महिला शिक्षक की हुई निर्मम हत्या पर गहरा दुख और आक्रोश जताया। उन्होंने कहा, “भिवानी की यह घटना बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे अधिक घटिया और शर्मनाक घटना कोई और नहीं हो सकती। जिस तरह से एक महिला टीचर की हत्या की गई है, वह पूरे समाज को झकझोर देने वाली है।”

रेणु भाटिया ने बताया कि वे लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं। “नए एसपी के साथ-साथ पूर्व एसपी से भी मेरी बातचीत हुई है। मुझे जानकारी मिली है कि वहां के चौकीदार और स्कूल प्रिंसिपल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि असली गुनहगार अब भी फरार हैं। महिला आयोग ने पुलिस को पत्र लिखकर 24 घंटे के भीतर मामले को सुलझाने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि यह बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर विषय है।”

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि “जब भी बेटियों के साथ ऐसी कोई घटना होती है, तो हमें एकजुट होकर खड़े होना चाहिए। ट्रोलिंग और आपसी निंदा से कुछ हासिल नहीं होगा। बेटियां हम सबकी साझी हैं, उनकी सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है।”

रेणु भाटिया ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और कुछ अधिकारियों को हटाने के आदेश दिए हैं। “महिला आयोग शुरू से ही इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और हम सख्ती से काम कर रहे हैं। बहुत जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे और उन्हें उनके अपराध की सजा मिलेगी।”

रेणु भाटिया ने यह भी कहा कि वे स्वयं भिवानी जाकर पीड़ित परिवार से मिलेंगी। “मैं असली रिपोर्ट का इंतजार कर रही हूं, इसलिए अब तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया था। उम्मीद है कि कल दोपहर तक या परसों मैं भिवानी जाकर परिवार से मिलूंगी। मेरी पूरी सहानुभूति उस परिवार के साथ है।” अंत में उन्होंने कहा, “बेटियों की इज्जत करना सीखें, उनका मजाक उड़ाना बंद करें। समाज तभी सुरक्षित होगा जब हम सब मिलकर बेटियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए एकजुट होकर खड़े होंगे।”

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static