सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 11:32 AM (IST)

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी पूरक परीक्षा(कम्पार्टमैंट/आंशिक अंक सुधार/अतिरिक्त विषय) जुलाई माह में आयोजित करवाई जानी थी, लेकिन कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते यह परीक्षा आयोजित नहीं करवाई गई थी, जो 26 अक्तूबर एवं 27 अक्तूबर को आयोजित करवाई गई थी, जिसका परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वैबसाइट पर देखा जा सकता है।

जानकारी देते हुए बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने आज यहां जारी एक प्रैस व्क्तव्य में बताया कि सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 32.97 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस पूरक परीक्षा में 33,180 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 10,939 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 19,734 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमैंट आई है। इस परीक्षा में 19,622 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 7,018 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 35.77 रही तथा 13,558 प्रविष्ठ छात्राओं में से 3,921 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 28.92 रही।

उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 47.89 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस पूरक परीक्षा में 37,557 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 17,985 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 13,112 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमैंट आई है। इस परीक्षा में 26,323 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 12,687 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 48.20 रही तथा 11,234 प्रविष्ठ छात्राओं में से 5,298 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 47.16 रही। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन: जांच/पुनर्मुल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static