रिटायर्ड IPS के बेटे ने किया सुसाइड, बाथरूम में जाकर पिस्टल से मारी गोली

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 08:58 PM (IST)

पानीपत : पानीपत में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रिटायर्ड IPS अधिकारी राम गोविंद हुड्डा के बेटे संदीप हुड्डा (47) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय संदीप घर में अकेला था। माता-पिता पार्क में टहलने गए थे, जबकि उसकी पत्नी और बेटा जिम में वर्कआउट करने गए थे।

जानकारी के अनुसार सुबह कामवाली महिला जब घर साफ करने पहुंची, तो उसने बाथरूम में संदीप का शव खून से लथपथ हालत में देखा। इसके बाद तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और FSL टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।

डिप्रेशन में था संदीप

डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि परिवार के बयान के अनुसार संदीप लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहा था, जिसका उपचार चल रहा था। बताया गया कि संदीप ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर यह कदम उठाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static