आखिरकार इंतजार खत्म! रिटा. जज ललित बतरा बने हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन, 14 महीने से खाली पड़ा था पद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 06:56 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: आखिरकार हरियाणा के मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष का चयन हो गया है। सैनी सरकार ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त न्यायाधीश ललित बतरा को हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन के तौर पर चयन किया है। इसके साथ आयोग के सदस्य के तौर पर रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन और अधिवक्ता दीप भाटिया को नियुक्त किया है। ये आदेश गृह सचिव अनुराग रस्तोगी ने नियुक्ति जारी किए हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन और दो सदस्यों के पद पिछले काफी समय से खाली पड़े हुए थे। वहीं, 19 महीनों से चेयरमैन का पद खाली था, जबकि 14 महीने से इसमें कोई सदस्य भी नहीं था। ऐसे में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरियाणा सरकार ने मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की 28 नवंबर की डेडलाइन तक दे दी थी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static